Nikshay Poshan Yojana: क्या है निक्षय पोषण योजना? टीबी के मरीजों को सरकार देती है 500 रुपये हर महीने, जानिए- कैसे मिल सकता है
ABP News
Government Scheme: दुनिया के कुल टीबी मरीजों के 26 फीसद लोग भारत में हैं, यह सभी देशों में सबसे अधिक है. सरकार ने टीबी के मरीजों की बेहतर देखभाल निक्षय पोषण योजना के तहत हर महीने 500 रूपये देती है.
Government reward for TB Patients: निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana) उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जो टीबी से ग्रस्त हैं. इस योजना के तहत टीबी मरीजों को सरकार हर महीने 500 रूपये की आर्थिक सहायता देती है. टीबी का पूरा नाम है ट्यूबरक्लोसिस (Tuberculosis) है. यह एक संक्रामक बीमारी है, जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium Tuberculosis) के कारण होता है. यह आमतौर पर फेफड़ों (Lungs) को प्रभावित करने के साथ, जिस्म के दूसरे हिस्सों को भी प्रभावित करता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा टीबी के मरीज भारत में ही हैं.
WHO की "ग्लोबल ट्यूबरकुलोसिस रिपोर्ट 2020" (Global Tuberculosis Report 2020) की मानें तो 2019 में दुनिया में टीबी के 26 फीसदी मामले भारत (India) में सामने आए हैं. इस रिपोर्ट की मानें तो दुनिया में मिलना वाला टीबी का हर चौथा मरीज भारत में है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया (Indonesia) और फिर तीसरे नंबर पर चीन (China) है. मार्च 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "टीबी मुक्त भारत अभियान" (TB Free India Campaign) की शुरुआत की थी.