Night Curfew In Gujarat: जन्माष्टमी पर गुजरात के इन 8 शहरों में रहेगा नाइट कर्फ्यू
ABP News
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ऐलान किया है कि जन्माष्टमी के मौके पर राज्य के आठ बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. ये 30 अगस्त को रात एक बजे से लागू किया जाएगा.
जन्माष्टमी के मौके पर गुजरात सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. ये कर्फ्यू प्रदेश के आठ बड़े शहरों में लगाया जाएगा, जिनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शामिल हैं. इस दौरान नाइट कर्फ्यू की सभी पाबंदियां लागू रहेंगीं. वहीं मंदिर में एक साथ 200 से ज्यादा श्रद्धालु जमा नहीं हो सकेंगे. ये कर्फ्यू 30 अगस्त की रात एक बजे से लागू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने किया ऐलानगुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ऐलान किया है कि जन्माष्टमी के मौके पर राज्य के आठ बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान मंदिरों में लोगों की भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी. मंदिर में एक साथ 200 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे. ये कर्फ्यू अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में लगाया जाएगा.More Related News