
Nifty Update: 3 सालों में निफ्टी दे सकता है 78 फीसदी का रिटर्न, 2025 तक छू सकता है 32000 का आंकड़ा
ABP News
Share Market Update: यस सिक्योरिटिज के मुताबिक निफ्टी 2025 में 32000 को छू सकता है. अगले तीन सालों में 78 फीसदी का रिटर्न दे सकता है
Nifty To Touch 32000 in 2025: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchanges) का सूचकांक निफ्टी ( Nifty) 2025 तक 32,000 के रिकॉर्ड स्तर को छू सकता है. यस बैंक ( YES Bank) की ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटिज ( YES Securities) ने ये भविष्यवाणी की है. यस सिक्योरिटिज के मुताबिक अगले तीन सालों में भारतीय कंपनियों ( Indian Companies) के शानदार ग्रोथ के चलते निफ्टी ( Nifty) 2025 तक 32,000 और 2022 में 21,000 के स्तर को पार कर सकता है.
यस सिक्योरिटिज ( YES Securities) की मानें तो मौजूदा स्तरों से निफ्टी ( Nifty)अगले तीन सालों में 78 फीसदी का रिटर्न दे सकता है तो इस वर्ष 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बाजार में नगदी की निरंतर सप्लाई और संस्थागत निवेशकों के भारतीय शेयर बाजार में भारी निवेश के चलते इमर्जिंग देशों में भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी रहेगी.