
Nick Jonas Health Update: आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती हुए थे निक जोनास, अब आई ये खबर
ABP News
Nick Jonas Injured: प्रियंका चोपड़ा के पति जोनस शनिवार देर रात शूटिंग कर रहे थे जब यह घटना हुई. हादसे में चोट लगने के बाद निक जोनास को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Nick Jonas Injured: अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस एक नए शो की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. जबकि अभी दुर्घटना या चोट के बारे में डिटेल्स का इंतजार है. जोनास को एम्बुलेंस में पास के एक अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद अब वह अपने घर लौट आए हैं. सूत्रों ने टीएमजेड को बताया कि प्रियंका चोपड़ा के पति जोनस शनिवार देर रात शूटिंग कर रहे थे जब यह घटना हुई. सूत्रों ने कहा, "निक सेट पर थे जब कुछ हुआ" जोनस रविवार रात घर वापस आ गए थे, वह सोमवार रात को 'द वॉयस' पर दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले, 28 वर्षीय गायक को 2018 में मैक्सिको में एक पोस्ट-शो वर्कआउट के दौरान हाथ में चोट लग गई थी.More Related News