
Nia Sharma के बेबाक बोल, Star Kids पर साधा निशाना, बोलीं – ‘नाम हटा दें तो क्या स्टार किड्स को दूसरी बार देखना पसंद करेंगे’?
ABP News
निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में काफी खुलकर इस मुद्दे पर बात की है. निया शर्मा (Nia Sharma) ने कहा कि उन्हें अक्सर कहा जाता है कि वो बॉलीवुड के लिए तैयार नहीं हैं.
Nia Sharma Speaks about Star Kids: छोटे पर्दे की बिंदास एक्ट्रेस के बारे में बात होती है तो एक नाम सबसे ऊपर आता है और वो है निया शर्मा (Nia Sharma) का. निया शर्मा (Nia Sharma) टेलीविजन इंडस्ट्री की केवल ग्लैमरस, मोस्ट स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेस ही नहीं हैं बल्कि वो काफी बिंदास भी हैं और हर मामले में खुलकर बोलती हैं. हाल ही में निया शर्मा ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के स्टार किड्स (Star Kids) पर निशाना साधा है.
निया शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में काफी खुलकर इस मुद्दे पर बात की है. निया शर्मा ने कहा कि उन्हें अक्सर कहा जाता है कि वो बॉलीवुड के लिए तैयार नहीं है. लेकिन जब आप बॉलीवुड स्टार किड्स को देखते हैं तो क्या वो आपको तैयार लगते हैं. उन्होंने आगे कहा – ‘ये स्टार किड्स आज खूब काम कर रहे हैं वो भी बड़ी फिल्मों में लेकिन इनके नाम को अलग रख दिया जाए तो क्या आप दूसरी बार इन्हें देखना पसंद करेंगे? मुझे माफ कीजिए लेकिन ये सच्चाई है.’