
NIA ने सचिन वाजे को किया गिरफ्तार, BJP ने की नार्को टेस्ट की मांग, कहा- सामने आए महाराष्ट्र सरकार का असली चेहरा
NDTV India
सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.
उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया. वाजे, दक्षिण मुंबई में कंबाला हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे. वाजे की गिरफ्तारी की बाद भारतीय जनता पार्टी का बयान आया है. भाजपा ने सचिन वाजे की नार्को टेस्ट की मांग की है.More Related News