
NIA को मिली सफलता, आतंकी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के लेफ्टिनेंट को किया गिरफ्तार
ABP News
दोनों तरफ से चली गोलियों के दौरान मौके पर दो आतंकवादी भी मारे गए थे और अनेक आतंकवादी भाग खड़े हुए थे. इस मामले में पहले मणिपुर के जिला चंदेल के थाने चकपीकारोंग में एफआईआर दर्ज की गई थी.
नई दिल्ली: नवंबर 2017 में असम राइफल की रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के स्वयंभू लेफ्टिनेंट के रोमेश सिंह उर्फ कैस्पर को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. साल 2017 में हुए इस हमले के बाद यह आरोपी भारत से भागकर म्यांमार में छिप गया था. गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने उसे विशेष अदालत के सामने पेश किया, जहां से उसे पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया कि यह वारदात 15 नवंबर 2017 को घटित हुई थी. जब आतंकवादी संगठन पीएलए/आरपीएफ के एक आतंकवादियों के दल ने चोमोल-साजिक तम्पक रोड, जिला चंदेल, मणिपुर में रोड ओपनिंग कर रही असम राइफल की चौथी बटालियन के कर्मियों पर हमला किया था. इस हमले के दौरान असम राइफल का एक सैनिक मारा गया था जबकि कई अन्य घायल हुए थे.More Related News