
NIA को मनसुख हिरेन की हत्या के केस में मिले 14 नंबर, 5 नंबरों के आगे लिखा था सचिन वाजे
NDTV India
NIA Sachin Vaze Case : आरोपियों से 2 मोबाइल फोन, एक आईफोन मिला है. आरोपियों के पास से एक कागज पर 14 नम्बर लिखे मिले हैं. इनमे से 5 नंबर के आगे सचिन वाजे लिखा हुआ था. इन पांच नंबर का इस्तेमाल इस क्राइम में हुआ है.
जांच एजेंसी एनआईए (NIA) को मुकेश अंबानी केस (Mukesh Ambani Case) से जुड़े मनसुख हिरेन की हत्या के केस में आरोपियों के पास कागज में लिखे 14 नंबर मिले हैं, इनमें 5 नंबरों के सचिन वाजे लिखा था.जांच एजेंसी NIA ने मनसुख हिरेन हत्या की साज़िश में एपीआई सचिन वाजे (Sachin Vaze) और विनायक शिंदे दोनों शामिल थे. जांच एजेंसी NIA ने अदालत में ये दावा किया. NIA की मांग पर अदालत ने मनसुख की हत्या के आरोप में गिरफ्तार विनायक शिंदे और नरेश गोर की NIA रिमांड 7 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है.More Related News