NIA के SP के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन, गृह मंत्रालय ने किया सस्पेंड
AajTak
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के एसपी विशाल गर्ग के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बड़ा एक्श लेते हुए गृह मंत्रालय ने एसपी गर्ग को सस्पेंड कर दिया है. विशाल गर्ग पर एनआईए के मणिपुर से जुड़े एक मामले में पैसे लेने का आरोप लगा है. आरोप लगने के बाद जांच ऐजेंसी ने अपने ही सीनियर अधिकारी के ऊपर रेड की और हेड क्वार्टर में मौजूद उनके ऑफिस को सील कर दिया.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के एसपी विशाल गर्ग के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गृह मंत्रालय ने एसपी गर्ग को सस्पेंड कर दिया है. विशाल गर्ग पर एनआईए के मणिपुर से जुड़े एक मामले में पैसे लेने का आरोप लगा है. आरोप लगने के बाद जांच ऐजेंसी ने अपने ही सीनियर अधिकारी के ऊपर रेड की और हेड क्वार्टर में मौजूद उनके ऑफिस को सील कर दिया.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए एनआईए (NIA) ने जांच टीम का गठन किया है. बता दें कि विशाल गर्ग पर दो साल पहले भी हाफिज सईद से जुड़े फंडिंग केस में दिल्ली के व्यापारी से 2 करोड़ रुपये लेने के आरोप लगे थे. तब NIA की जांच के बाद SP विशाल गर्ग सहित 2 लोगों को क्लीन चिट मिल गई थी.
हाफिज सईद से जुड़े मामले में भी हुआ था एक्शन
इससे पहले एक साल तक निलंबित रखने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) रैंक के अधिकारी विशाल गर्ग को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मुख्यालय में SP ट्रेनर के रूप में बहाल किया गया था. यह निलंबन हाफिद सईद से जुड़े मामले में ही हुआ था.
दिल्ली के कारोबारी ने लगाए थे ब्लैकमेलिंग के आरोप
2019 में दिल्ली के एक कारोबारी ने एनआईए के 3 अधिकारियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे. व्यवसायी ने आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने फलाह-ए-इन्सानियत फाउंडेशन से जुड़े एक आतंकी मामले में उसका नाम नहीं लेने के लिए 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. पाकिस्तान में स्थित इस चैरिटी संस्था का संचालन हाफिज सईद करता है. इस मामले में एनआईए ने जुलाई 2018 में मामला दर्ज किया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.