
NHB Recruitment 2021: नेशनल हाउसिंग बैंक में असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, देखें डिटेल
ABP News
NHB Jobs 2021: असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और रीजनल मैनेजर के इन 17 पदों पर ग्रेजुएट युवा 30 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
National Housing Bank Recruitment 2021: नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) की तरफ से बैंक में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बैंक में असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और रीजनल मैनेजर के 17 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों इस का नोटिफिकेशन जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित फील्ड में कुछ साल का अनुभव हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें वैकेंसी डिटेलनोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर scale-1 के 14 पदों के लिए भर्ती होनी है. इसके अलावा इस डिप्टी मैनेजर के दो और रीजनल मैनेजर के 1 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं.