![Next Surya Grahan in India 2021: इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अब दिसंबर में, जानें सही डेट और भारत में इसका प्रभाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/08/f4e6180782c0a60fadf9641f6fb79479_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Next Surya Grahan in India 2021: इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अब दिसंबर में, जानें सही डेट और भारत में इसका प्रभाव
ABP News
Next Surya Grahan in India 2021: साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण 10 जून को लगा था. अब इस साल का अगला सूर्य ग्रहण दिसंबर में लगेगा. आइये जानें इस सूर्यग्रहण की सही डेट और भारत पर इसका क्या प्रभाव होगा?
Next Surya Grahan effect in India 2021: साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण 10 जून की शाम 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त हो गया. यह पूर्ण सूर्यग्रहण था. यह भारत में आंशिक रूप से केवल दो राज्यों के कुछ स्थानों से खत्म होने के कुछ देर पहले देखा जा सका था. इसके अलावा पहला सूर्यग्रहण उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप, एशिया के कई शहरों, उत्तरी कनाडा और रूस के ज्यादातर हिस्सों में देखा गया. कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहणMore Related News