
New York Subway Shooting: न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया हमलावर का हुलिया, आतंकी हमला मानने से किया इनकार
ABP News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को न्यूयॉर्क में मेट्रो रेल सबवे में भयावह गोलीबारी की घटना पर जानकारी दी गई. इस घटना में कम से कम 16 लोग घायल हो गए. व्हाइट हाउस घटना पर नजर बनाए हुए है.
अमेरिका के सबसे बड़े शहर में से एक न्यूयॉर्क में मंगलवार को एक सबवे स्टेशन पर अचानक गोलीबारी हो गई. एक शख्स ने यहां कई लोगों पर गोलियां बरसा दीं और स्मोक बम भी फेंका. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को न्यूयॉर्क में मेट्रो रेल सबवे में भयावह गोलीबारी की घटना पर जानकारी दी गई. इस घटना में कम से कम 16 लोग घायल हो गए. व्हाइट हाउस घटना पर नजर बनाए हुए है.
हमले को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस का बयान भी आया है. पुलिस ने आतंकी हमला मानने से इनकार किया है. पुलिस ने कहा कि अभी आतंकवादी घटना के नजरिए से जांच नहीं हो रही. फायरिंग को लेकर जांच जारी हैं. लोग जानकारी दें. न्यूयॉर्क पुलिस को हमलावर के संभावित हुलिया की जानकारी भी मिल गई है. हमलावर गैस मास्क और कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़े में था.