
New York Governor Resigns: न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुमोओ पर 11 महिलाओं के शोषण का आरोप, पद से दिया इस्तीफा
ABP News
New York Governor Resigns: न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुमोओ पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की जांच पांच महीने से चल रही थी.
New York Governor Resigns: अमेरिका में न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुमोओ पर यौन उत्पीड़न के कई आरोपों के बाद मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया है. उन पर अलग-अलग समय पर ग्यारह महिलाओं की तरफ से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप सही मिले. न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुमोओ पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की जांच पांच महीने से चल रही थी. इस जांच रिपोर्ट में यह कहा गया कि गवर्नर कार्यालय का माहौल काम करने योग्य नहीं रहा है. यही नहीं उत्पीड़न का सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने वाली पहली महिला के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई भी की गई. उन पर कई महिलाओं ने गलत नीयत से छूने, छेड़छाड़ और किस करने आदि के आरोप लगाए हैं.More Related News