New Year 2025 Changes: साल बदलते ही बिगड़ सकता है आम आदमी का बजट! एक जनवरी से होंगे ये बड़े बदलाव
Zee News
LPG Price Changes News: 1 जनवरी 2025 से महत्वपूर्ण वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में बदलाव के साथ, करदाताओं से लेकर गृहणियों तक, सभी के मासिक बजट में 1 जनवरी 2025 से बदलाव होने की संभावना है.
Key financial Changes from January 1, 2025: 1 जनवरी, 2025 को कुछ वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में बदलाव के साथ-साथ महत्वपूर्ण वित्तीय नियमों में भी बदलाव होगा. आमतौर पर, हर महीने की पहली और 15 तारीख को LPG की कीमतों में संशोधन होता है. हालांकि, 1 जनवरी, 2025 को प्रमुख सरकारी योजनाओं के साथ-साथ EPFO नियमों के रूप में वेतनभोगियों की बचत में भी बदलाव होगा.
More Related News