![New Year 2022 Songs: इन गानों के साथ न्यू ईयर पार्टी का मजा होगा दोगुना, डांस न करने वालों के भी थिरक उठेंगे पैर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/d87091a273d783d62b639a3a3d2ccab3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
New Year 2022 Songs: इन गानों के साथ न्यू ईयर पार्टी का मजा होगा दोगुना, डांस न करने वालों के भी थिरक उठेंगे पैर
ABP News
New Year Party Song: न्यू ईयर 2022 की पार्टी में अब कुछ घंटे बचे हैं, हर कोई चाहता है की कुछ अच्छे गानों की प्ले लिस्ट बना ले, जिस पर वो पार्टी में जमकर डांस कर सके. यहां देखें कुछ सेलेक्टेड सॉन्ग्स.
New Year 2022 Party Songs: नए साल (New Year) की शुरुआत में महज कुछ घंटे ही बाकी है. ऐसे में हर कोई तैयारियों में लगा हुआ है. हर कोई चाहता है कि उसकी न्यू ईयर पार्टी स्पेशल (New Year party Special) और खास हो. ऐसा हो भी क्यों न, आखिरकार ये साल का फर्स्ट डे जो होता है. ऐसे में इस खास दिन के लिए खास तैयारियां होनी भी जरूरी हैं. कई बार ये भी हो जाता है कि हम पार्टी (Party) के लिए सारी तैयारियां तो कर लेते हैं, लेकिन जब डांस का समय आता है तो हमें कोई भी सॉन्ग समझ नहीं आता. ऐसे में डांस का बना बनाया माहौल खराब हो जाता है. अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ टॉप पार्टी डीजे सॉन्ग (Top Party DJ Song) की लिस्ट लेकर आए हैं. आप इन सॉन्ग्स को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर लें. फिर देखिएगा जो डांस नहीं भी करना चाहते हैं, वो इन गानों पर कैसे थिरकते हैं.
डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani)- न्यू ईयर 2022 (New Year 2022) से ठीक पहले गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का सॉन्ग डांस मेरी रानी रिलीज हुआ है. ये सॉन्ग न्यू ईयर के जश्न के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.