
New Year 2022: पटना में आज धूम मचाने आ रहीं ‘भोजपुरी क्वीन’ रानी चटर्जी, देख लें शहर में कहां-कहां है प्रोग्राम
ABP News
अलग-अलग जगहों पर कपल और बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई है. बीते दो साल से कोरोना के कारण नए साल पर कोई आयोजन नहीं हो रहा था. इस बार कहीं-कहीं ही हो रहा है.
पटनाः साल 2021 का आज आखिरी दिन है और लोग नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे तो बिहार में पार्क, जू आदि 31 दिसंबर से दो जनवरी तक बंद किए हैं लेकिन लोग दूसरे ऑप्शन की तलाश में लगे हैं. पटना में कई होटलों और अलग-अलग जगहों पर आज कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसका आप आनंद उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में कि कहां किस तरह का प्रोग्राम है जहां आप जा सकते हैं.
पटना के कई होटलों में 31 दिसंबर की शाम की नए साल के जश्न पर पार्टी हो रही है. पटना के होटल मौर्या के तीन हॉल में पार्टी की व्यवस्था की गई है. सभी हॉल में डीजे की व्यवस्था है. यहां कोलकाता से आए कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे. इसके अलावा मौर्या का स्पेशल डिश गेस्ट को परोसा जाएगा. बच्चों के लिए भी होटल में विशेष व्यवस्था की गई है. पार्टी में एक कपल के लिए 6500 रुपये देने होंगे. वही बच्चों के लिए भी अलग से पैसे देने होंगे.