
New Varient in South America: दक्षिण अफ्रीका में COVID-19 के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, WHO ने बुलाई विशेष बैठक
ABP News
New Varient in South America: फिलहाल WHO के अनुसार कोरोना वायरस के सिर्फ चार वेरिएंट को 'चिंता का वैरिएंट' के रूप में माना गया है.
New Varient in South America: एक तरफ जहां देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार कम हुई है वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना वायरस का एक और वेरिएंट (New Varient) पाया गया है. इस वैरिएंट के सामने आने के बाद दक्षिण अफ्रीका की सरकार निजी लेबोरेट्रीज के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों की खोजबीन कर रही है. वहीं अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) दक्षिण अफ्रीका में पाए गए एक नए कोविड-19 संस्करण की चिंताओं के बीच एक विशेष बैठक करेगा.
WHO के लिए COVID-19 तकनीकी लीड मारिया वान केरखोव ने गुरुवार को एक लाइवस्ट्रीम प्रश्नोत्तर सेशन के दौरान कहा, "वायरस के विकास पर हमारा तकनीकी सलाहकार समूह दक्षिण अफ्रीका में हमारे सहयोगियों के साथ इस पर चर्चा कर रहा है."