
New Variants of Omicron: स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा- 'कोरोना के बढ़े मामलों के पीछे हो सकता है नया वेरिएंट'
ABP News
डॉ. एस के सरीन ने कहा कि कि बच्चों के लिए खतरा ज्यादा है, क्योंकि उनका टीकाकरण पूरी तरह से नहीं हो सका है. इसके साथ ही लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए.
देश की राजधानी दिल्ली में कोविड के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. बुधवार को राजधानी दिल्ली में 1000 से अधिक कोविड मामले सामने आये हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ कयास लगा रहे हैं कि इन केसों के पीछे संभवत कोविड का कोई नया वेरिएंट हो सकता है.
आपको बता दें कि कल यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली में कुल 1009 केस रिपोर्ट किये गये हैं. जोकि इस साल 10 फरवरी से लेकर अबतक के आये मामलों में हुई सर्वाधिक बढ़ोतरी है. इन केसों के कारण कोविड पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.70 प्रतिशत हो गई है.
More Related News