
New Traffic Rules: अब 15 दिन में पहुंचेगा चालान का नोटिस, जानें क्या हैं नए नियम
ABP News
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने यातायात के नए नियमों को लेकर नोटिफिकेशंस जारी की है. इन नियमों के मुताबिक अब 15 दिन में वाहन चालकों के पास चालान का नोटिस पहुंच जाएगा.
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रैफिक नियमों को लेकर नोटिफिकेशंस जारी की है, जिनके तहत अब ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के पास चालान कटने के 15 दिन बाद ही नोटिस पहुंच जाएगा. संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत जारी की गई नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सबूतों को रिकार्ड में तब तक रखना होगा जब तक कि मामले का निपटारा नहीं हो जाता है. वहीं नए नियमों के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को नियम तोड़ने वालों का वीडियो भी बनाना होगा सिर्फ फोटो से काम नहीं चलेगा. अभी तक ये था हालइस नियम से ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के पास चालान को नोटिस पहुंचने में काफी लंबा समय लग जाता था और चालान जमा कराने में देरी होती थी और सरकार को रेवेन्यू नहीं मिल पाता था. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि इसके लिए कई चौराहों पर पहले पर सीसीटीवी कैमरे और साइन बोर्ड लगे हैं और कई अन्य चौराहों पर और लगाए जाएंगे.More Related News