New Technology: एक्सीडेंट से पहले ड्राइवर को मिलेगा अलर्ट, ये लग्जरी कार कंपनी ला रही खास फीचर
ABP News
अक्सर ऐसा होता है कि ड्राइवर सड़क की स्थिति का जल्दी से पता नहीं लगा पाते हैं. अब पोर्शे ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जो किसी भी खतरे से पहले ड्राइवर को अलर्ट भेजेगी.
दुनिया की महंगी और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी पोर्शे (Porche) और वोडाफोन (Vodafone) जल्द ऐसी तकनीक लेकर आ रहे हैं जो एक्सीडेंट से पहले ड्राइवर को अलर्ट को एक्सीडेंट के खतरे को कम करेगा. इसके लिए इन्होंने HERE टेक्नोलॉजी के साथ हाथ मिलाया है. पोर्शे इसके लिए सटीक, रियल-टाइम को जानकर, 5G टेक्नोलॉजी और ट्रैफिक सिचुएशन के लोकलाइजेशन पर काम कर रही है. मिलेगा अलर्टपोर्शे, वोडाफोन और हेयर टेक्नोलॉजी अभी रियल-टाइम ट्रैफिक वॉर्निंग सिस्टम पर काम कर रही हैं, जिससे ड्राइवर को खतरे का अलर्ट मिल सके और इस पर जल्द ही एक्शन लिया जा सके. इस वॉर्निंग सिस्टम की टेस्टिंग अभी जर्मनी के एल्डेनहोवन में वोडाफोन 5G मोबिलिटी लैब में हो रही है. इसे हर लिहाज से टेस्ट किया जा रहा है.More Related News