
New TCS Rule: अब विदेश में पैसे भेजना हो जाएगा महंगा, अक्टूबर से लागू होगा ये रूल
Zee News
New TCS Rule: TCS नियमों में बदलाव देश में कराधान परिदृश्य में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने के लिए तैयार हैं. अक्टूबर महीने से यह नया रूल लागू हो जाएगा.
New TCS Rule: 1 अक्टूबर, 2023 से सरकार नए टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स (TCS) नियमों को लागू करने के लिए तैयार है. इस साल की शुरुआत में बजट में इस नए बदलाव को लेकर जानकारी दी गई थी. नए नियम टैक्स कलेक्शन बढ़ाने और टैक्स आधार को जरूरी व बड़ा बनाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा हैं. आइए नए नियमों के प्रमुख प्रावधानों और लोगों पर इसके असर को समझते हैं.
More Related News