
New Ruls: ATM से पैसे निकालने से लेकर TDS तक आज से बदलेंगे ये नियम, जानें आप पर क्या होगा इसका असर
ABP News
आज से आपकी डेली लाइफ में कई तरह के चेंज देखने को मिलेंगे. SBI समेत LPG की कीमत में बदलाव देखे जा सकते हैं. आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदलने जा रहा है, जिससे आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ेगा.
आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है. इस नए महीने की शुरुआत से ही आपकी जिंदगी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टीडीएस को लेकर नए रूल्स लेकर आया है वहीं आज से एसबीआई ने भी अपने कैश विड्रॉल समेत चेक बुक के लिए नए नियम बनाए हैं. इसके अलावा एलपीजी की भी नई कीमतें देखने को मिल सकती हैं. आइए जानते हैं आज से क्या कुछ बदलने वाला है. SBI के ATM से विड्रॉल पर ज्यादा कटेगा चार्ज आज से देश का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक में भी कई चेंज देखने को मिलेंगे. दरअसल आज से SBI के ATM से अगर आप एक महीने में चार बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो आपको एक्सट्रा चार्ज देने होंगे. चार बार पैसा निकालने के बाद हर विड्रॉल पर 15 रुपये और GST जोड़ कर पे करना होगा. सभी नए सर्विस चार्ज बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंटहोल्डर्स पर लागू होंगे.More Related News