
New Rules From 1st October: 1 अक्टूबर से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर
Zee News
New Rules From 1st October: नए नियमों का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ सकता है. इसलिए, इन ताजा दिशानिर्देशों की जानकारी होना महत्वपूर्ण है.
New Rules From 1st October: 1 अक्टूबर से कई नए नियम लागू हो जाएंगे. इन नियमों से जो बदलाव आएगा उनका लोगों के दैनिक जीवन को बड़ा असर पड़ सकता है. इन नियमों में जन्म प्रमाण पत्र के उपयोग में बदलाव से लेकर नए TCS (टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स) नियम तक शामिल हैं. इसलिए, इन ताजा दिशानिर्देशों की जानकारी होना जरूरी है.
More Related News