New On Netflix January 2022: Ozark से Phantom Thread तक, अगले महीने देख सकते हैं ये शानदार सीरीज और मूवी
ABP News
Netflix: यदि आप वैम्पायर फिल्मों के फैन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी हैं. नेटफ्लिक्स जनवरी में 100 से ज्यादा नाम जोड़ रहा है, जिसमें 'इंटरव्यू विद द वैम्पायर' और 'द लॉस्ट बॉयज़' शामिल हैं.
New On Netflix January 2022: 'इंटरव्यू विद द वैम्पायर' और 'द लॉस्ट बॉयज़ दोनों फिल्में 1 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगी. पहली ऐनी राइस के 1976 के उपन्यास का 1994 का रूपांतरण है, जबकि बाद वाली 1987 की हॉरर-कॉमेडी फ्लिक है, जिसमें कोरी हैम, जेसन पैट्रिक, कीफर सदरलैंड हैं. जनवरी में नेटफ्लिक्स में आने वाले 1980 के दशक की बाकी क्लासिक्स में आ 'स्टैंड बाय मी' और ब्रॉडवे संगीतमय 'एनी' का रूपांतरण शामिल है और जो लोग अधिक कंटेम्पररी सिनेमा पसंद करते हैं, उन्हें यह जानकर खुशी हो सकती है कि 'फैंटम थ्रेड' अगले महीने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी आ रही है.
More Related News