New IPO: आज शेयर बाजार में आएंगे 4 धमाकेदार IPO, जानिए कौन सी कंपनी में लगा सकते हैं आप पैसा
Zee News
NEW IPO: मौजूदा वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 12 कंपनियों ने IPO के जरिए 27,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आज भी 4 IPO शेयर बाजार में आ रहे हैं, देखिए कौन सा IPO आपके प्रोफाइल में फिट बैठेगा.
नई दिल्ली: NEW IPO: शेयर बाजार इस समय बूम पर है, और यही वजह है कि कंपनियां दनादन अपने IPO लेकर बाजार में आ रही हैं. इस हफ्ते 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 4 IPO शेयर बाजार में आने वाले हैं. आपको किस IPO में पैसा लगाना चाहिए या नहीं, ये एक अलग बहस है, लेकिन सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन 4 IPOs के बारे में जो इस हफ्ते शेयर बाजार में आ रहे हैं. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 12 कंपनियों ने IPO के जरिए 27,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. जिन 4 कंपनियों के IPO पर आज खुल रहे हैं वो हैं- विंडलास बायोटेक (Windlas Biotech), देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International), कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) और एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles).ये सभी IPO 6 अगस्त को बंद होंगे.More Related News