New IAF Chief: एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने संभाला 27वें वायुसेना प्रमुख के तौर पर चार्ज, जानिए उनके बारे में
ABP News
New IAF Chief: VR Chaudhary एयरफोर्स एकेडमी में इंस्ट्रक्टर के पद पर सेवा दे चुके हैं. पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर जब चीन के साथ विवाद हुआ था, तब वे वायुसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग इन चीफ थे.
VR Chaudhary Takes Charge: मिग-29 के फाइटर पायलट एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 27वें वायुसेना प्रमुख के तौर पर अपना चार्ज संभाल लिया है. चीफ ऑफ एयर स्टाफ वीआर चौधरी ने मौजूदा वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की जगह ली है, जो आज रिटायर हो गए हैं. वीआर चौधरी 1982 में वायुसेना में शामिल हुए थे और फाइटर-स्ट्रीम से ताल्लुक रखते हैं. वे मिग-29 फाइटर जेट के पायलट रह चुके हैं और पिछले 39 साल के करियर में कई कमान और स्टाफ नियुक्तियां कर चुके हैं. वे फिलहाल सह-वायुसेना प्रमुख (वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ) के तौर पर तैनात थे.
वीआर चौधरी इससे पहले एयरफोर्स एकेडमी में इंस्ट्रक्टर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पिछले साल पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर जब चीन के साथ विवाद हुआ था, तब वे वायुसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग इन चीफ थे. उनकी निगरानी में ही वायुसेना ने पूर्वी लद्दाख में अपने ऑपरेशन्स किए थे. गुरुवार को वायुसेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद एयर चीफ मार्शल, वीआर चौधरी ने सभी वायु-यौद्धाओं के नाम संदेश में साफ तौर पर कहा, "हमारे राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की सुरक्षा किसी भी कीमत पर सुनिश्चित की जानी है.''