![New Everest/Endeavour: फोर्ड इम्पोर्टेड न्यू एवरेस्ट/एंडेवर कर सकती है लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/e53229baeba43d2c82329afa3fbdd6e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
New Everest/Endeavour: फोर्ड इम्पोर्टेड न्यू एवरेस्ट/एंडेवर कर सकती है लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
ABP News
New Everest/Endeavour: नई एंडेवर पुराने वर्जन से बड़ी है और चौड़ी भी. डिजाइन के लिहाज से यह बिल्कुल नई है.
New Everest/Endeavour: फोर्ड (Ford) के अब भारत में नहीं होने के कारण, कार के शौकीन नई जनरेशन की एवरेस्ट / एंडेवर (Everest/Endeavour) को मिस कर रहे हैं जिसे अभी अन्य बाजारों में पेश किया गया है. हालांकि कार के शौकीनों को यह खबर अच्छी लग सकती है कि फोर्ड इसे सीबीयू वर्जन के रूप में पेश कर सकती है. नया एवरेस्ट रेंजर पिक-अप पर आधारित है और पूरी तरह से नई है.
नई एंडेवर पुराने वर्जन से बड़ी है और चौड़ी भी. डिजाइन के लिहाज से यह बिल्कुल नई है और इसमें नए रेंजर पिक-अप की तरह नए लुक वाला फ्रंट एंड है. इसमें नए मैट्रिज एलईडी सी-शेप हेडलैंप और एक नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल है जबकि 21 इंच तक के पहिए हैं.
More Related News