New Covid Guidelines: महाराष्ट्र में जोखिम वाले देशों से आने पर 7 दिनों तक होना पड़ेगा क्वारंटीन, बतानी होगी 15 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री, जानें नई गाइडलाइन्स
ABP News
Omicron Variant: अगर कोई भी यात्री कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
Omicron Variant: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने एक बार फिर पूरे देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है. एक तरफ जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रोन को लेकर सतर्क रहने को कहा है वहीं राज्यों की सरकारें भी हरकत में आ गई है और इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरत रही है. इसी क्रम में कल महाराष्ट्र सरकार ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं कल पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक हाई लेवल मीटिंग की जिसमें देश में कोरोना वायरस से जुड़े हालातों पर चर्चा करते हुए अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने की बात हुई है.
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में फिलहाल में 6 ऐसे यात्री हैं जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका या अन्य हाई रिस्क वाले देशों से राज्य में आए हैं और जांच में संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल उन सभी लोगों के सैंपस्ल को टेस्ट के लिए भेजा गया है. विभाग ने बताया कि उसके अलावा उन व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की भी पूछताछ चल रही है.