New Covid-19 Variant: साउथ अफ्रीका में मिले नए वेरिएंट को WHO ने दिया ‘Omricron’ नाम, बताया ‘बेहद तेजी से फैलने वाला’
ABP News
WHO Meeting On New Corona Variant: शुक्रवार को WHO के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन वायरस एवोल्यूशन (TAG-VE) की बैठक बुलाई गई जिसमें नए वेरिएंट B.1.1.529 और इसके व्यवहार पर चर्चा हुई.
Omicron: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक सलाहकार समिति ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार (New Corona variant B.1.1.529) को ‘Omricron’ नाम दिया है, जो एक ग्रीक शब्द है. इसके साथ ही, WHO ने नए कोरोना वेरिएंट को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक वेरिएंट’ करार दिया है.
ऐसा ही खतरनाक था डेल्टा वेरिएंट!बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को भी ‘बेहद तेजी से फैलने वाले चिंताजनक वेरिएंट’ की कैटेगरी में रखा गया था, जिसका प्रसार दुनियाभर में हुआ था और बड़ी संख्या में लोग इसका शिकार हुए थे. यह पहले वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलता था और तेजी से ही लोगों को बीमार बनाता था. ऐसा ही नए वेरिएंट ‘Omricron’ के बारे में कहा जा रहा है.