New Corona Variant Omicron: फिर लौटा पाबंदियों का दौर, दुनिया में कहीं लगा आपातकाल तो कहीं सख्त किए गए नियम
ABP News
Corona Restriction: ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड ने कई अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए. अमेरिका, सऊदी अरब, श्रीलंका, ब्राजील, जापान ने फ्लाइट्स बैन कर दी.
Restrictions Returned Amid Of New Corona Variant Omicron: पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता में है. कोई नहीं चाहता कि उनके देश में ओमिक्रॉन के मामले मिलें. यह कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट्स में से एक है. WHO ने भी इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया है. अभी तक मिले अन्य कोरोना वेरिएंट्स के मुकाबले इसके बहुत तेजी से फैसले की आशंका है.
ऐसे में सभी देश अपने-अपने स्तर पर सतर्कता बरत रहे हैं, पाबंदियां लगाई जा रही हैं, नियमों को सख्त किया जा रहा है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में तो आपातकाल लगा दिया गया है. अमेरिका के राज्य न्यूयॉर्क में आपातकाल लगा है. यहां कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाली की संख्या नें इजाफा होने के बाद यह फैसला लिया गया है. 15 जनवरी 2022 तक पूरे न्यूयॉर्क प्रांत में आपातकाल की घोषणा की गई है.