![New BR-V 2021: भारत में होंडा की नई SUV हो सकती है New BR-V 2021 , जानें इसके फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/b7e64a3258aac876917b24ed805d1ead_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
New BR-V 2021: भारत में होंडा की नई SUV हो सकती है New BR-V 2021 , जानें इसके फीचर्स
ABP News
New Honda BR-V Features: . नई BR-V का लक्ष्य स्पेस के मामले में एक MPV बनना है, लेकिन दिखने में यह SUV जैसी है. नई BR-V पुराने BR-V की तुलना में काफी बेहतर दिखती है.
New Honda BR-V: न्यू जनरेशन की BR-V से पर्दा उठ गया है. यह भारत के लिए Honda की अगली नई SUV हो सकती है यह स्पष्ट नहीं है कि नई एसयूवी भारत में कब आ रही है लेकिन यह 2023 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. नई BR-V एक 7-सीटर थ्री रो क्रॉसओवर है, जो कि N7X कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है. नई BR-V का लक्ष्य स्पेस के मामले में एक MPV बनना है, लेकिन दिखने में यह SUV जैसी है. नई BR-V पुराने BR-V की तुलना में काफी बेहतर दिखती है, जबकि इसमें अधिक SUV जैसी डिज़ाइन की विशेषता है. इसमें 220Nm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है जो काफी प्रभावशाली है.
More Related News