New Bike Launch in June 2022: लॉन्च होने वाली है सस्ती Royal Enfield, कीमत रह सकती है इतनी कम
AajTak
रॉयल एनफील्ड ने अपनी Meteor 350 को नए जे-प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया था. उसके बाद Classic 350 को भी इसी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया. इसके अलावा Electra 350 भी कंपनी की एंट्री-लेवल मिडिल वेट रेंज की बाइक है और Hunter 350 इस सेगमेंट में कंपनी की लेटेस्ट मोटरसाइकिल होगी.
बाइक के शौकीन लोगों को Royal Enfield का नाम बताने की जरूरत नहीं पड़ती. बहुत जल्द कंपनी एंट्री-लेवल पर अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. ये अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है, यानी अब आपको रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल के शानदार फीचर्स कम दाम में मिलने जा रहे हैं.
लॉन्च होने वाली है Hunter 350 रॉयल एनफील्ड इसी महीने अपनी Hunter 350 लॉन्च कर सकती है. 350cc सेगमेंट में ये सबसे सस्ती बाइक हो सकती है. हाल में सोशल मीडिया पर इसकी टेस्टिंग के दौरान की कुछ फोटो भी वायरल हुई हैं. कंपनी लंबे समय से इस बाइक की टेस्टिंग कर रही है. ये बाइक देखने में बेहद दमदार होगी, वहीं इसमें कई बढ़िया फीचर्स मिलने वाले हैं.
Meteor वाले J-Platform पर बनी बाइक रॉयल एनफील्ड ने अपनी Meteor 350 को नए जे-प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया था. उसके बाद Classic 350 को भी इसी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया. इसके अलावा Electra 350 भी कंपनी की एंट्री-लेवल मिडिल वेट रेंज की बाइक है और Hunter 350 इस सेगमेंट में कंपनी की लेटेस्ट मोटरसाइकिल होगी.
दमदार इंजन और साउंड Hunter 350 में कंपनी क्लासिक और मीटियॉर वाला ही 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दे सकती है. ये इंजन 20.2bhp की पॉवर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ये बाइक रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक की तरह दमदार साउंड पैदा करेगी. इसमें थोड़ा स्पोर्टी एग्जॉस्ट साउंड होगा, जिससे राइडर को इसमें स्पोर्टी बाइक वाली फील आएगी. कंपनी की इस बाइक में आपको ट्रिपर नैविगेशन की सुविधा भी मिल सकती है.
इतनी कम होगी कीमत एलॉय व्हील, हैलोजन हेडलैंप और डीआरएल जैसी फीचर्स के साथ आने वाली इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये से कम यानी 1.8 लाख रुपये हो सकती है. ये इसी महीने लॉन्च होनी है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली विधानसभा चुनाव सामने हैं, इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजों कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई की प्रेसीडेंट पद पर जीत हो चुकी है. इन नतीजों को राजनीतिक विश्लेषक किस नजर से देखते हैं, क्या इनका असर विधानसभा के चुनाव के नतीजों पर भी दिखेगा, आइए यहां इसका पूरा गणित समझते हैं.
Vivo ने भारत में 21 नवंबर को Vivo Y300 को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट पर कई अच्छी डील्स और डिस्काउंट भी देखने को मिल रहे हैं. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2, 8GB Ram, 5,000mAh दी है. इसके साथ कंपनी ने बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है. यह समुदाय लंबे समय से धार्मिक भेदभाव और हिंसा का शिकार हो रहा है. हिंदू समुदाय के सदस्य कथित तौर पर लक्षित हत्याओं और हमलों का सामना कर रहे हैं. कई बार इन हमलों में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके विरोध में चिन्मय प्रभु लड़ाई लड़ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.