New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और अर्शिया अर्शी का ‘नथुनिया’ सॉन्ग रिलीज, इंटरनेट पर उड़ा गर्दा!
ABP News
Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव का नया गाना नथुनिया’ (Nathuniya) रिलीज हुआ है, जो कि इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Nathuniya: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का नया धमाकेदार सॉन्ग रिलीज हो गया है. खेसारी लाल के इस लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग का टाइटल है ‘नथुनिया’. नए भोजपुरी सॉन्ग ‘नथुनिया’ (Nathuniya) में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi)की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. खेसारी लाल यादव का ये लेटेस्ट सॉन्ग ‘नथुनिया’ रिलीज को साथ ही इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है.
विवादों के बीच खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना ‘नथुनिया’ रिलीज किया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. नथुनिया भोजपुरी सॉन्ग में खेसारी और अर्शीया के बीच खूब रोमांस देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस अर्शियां अर्शी (Arshiya Arshi) अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. वीडियो में खेसारी देसी छोड़ ब्लैक कलर के वेस्टर्न लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अर्शिया अलग-अलग कलर का लहंगा पहने शानदार डांस मूव्स करती दिख रही हैं.