
New Audi Q7: मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप लेन चेंज वॉर्निंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आने वाली है ये दमदार SUV
ABP News
Audi Q7 SUV: पिछली Q7 में डीजल इंजन था लेकिन अब Q7 में केवल V6 पेट्रोल है जो इसे अपनी कैटेगरी में ज्यादा पावरफुल SUVs में से एक बनाता है.
7 Seater SUV: ऑडी कुछ ही दिनों में अपनी नई Q7 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और जर्मन लक्जरी कार निर्माता ने बुकिंग की शुरुआत के साथ-साथ स्पेशिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा किया है. नई Q7 को 500000 रुपये के बुकिंग अमाउंट पर बुक किया जा सकता है. इसका इंजन 340 एचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटरी का टार्क जेनरटे करता है. इसके साथ एक नया 3.0L V6 TFSI पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और एडेप्टिव एयर सस्पेंशन भी लिस्ट में है.
पिछली Q7 में डीजल इंजन था लेकिन अब Q7 में केवल V6 पेट्रोल है जो इसे अपनी कैटेगरी में ज्यादा पावरफुल SUVs में से एक बनाता है. टेक्नोलॉजी की बात करें तो नई Q7 में मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, लेन चेंज वॉर्निंग, 360 डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्ट प्लस आदि मिलेंगे. एक लक्जरी एसयूवी होने के नाते Q7 में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, B&O प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम जैसे इक्विपमेंट भी होंगे. 4-जोन एयर कंडीशनिंग, 30 रंगों के साथ कंटूर एंबियंट लाइटिंग, एयर आयोनाइजर और एरोमैटाइजेशन आदि भी मिलेंगे. नई ऑडी क्यू7 दो वेरिएंट्स - प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध होगी.