
Netrikann Review: लेडी सुपरस्टार नयनतारा की साइको किलर से खतरनाक टक्कर, मस्ट वॉच थ्रिलर है 'नेत्रीकन्न'
NDTV India
Netrikann Review: लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने दुर्गा का किरदार बहुत ही सधे हुए ढंग से निभाया है. उन्होंने कैरेक्टर की बारिकियों को भी बहुत ही खूबी से पकड़ा है.
Netrikann Review: नयनतारा को यूं ही साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नहीं कहा जाता है. नयनतारा अकसर कुछ हटकर फिल्में करती हैं और वह पूरी फिल्म में छाई रहती हैं. ऐसा ही कुछ 'नेत्रीकन्न' के बारे में भी है. यह फिल्म उनकी कुछ शानदार परफॉर्मेंसेस में से एक है. 'नेत्रीकन्न' 2011 की क्राइम थ्रिलर 'ब्लाइंड (2011)' का रीमेक है. फिल्म को मिलिंद राउ ने डायरेक्ट किया है और यह डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हुई है. फिल्म के प्रोड्यूसर विग्नेश शिवन हैं. आइए जानते हैं कैसी नयनतारा की फिल्म 'नेत्रीकन्न.'More Related News