
Netflix Upcoming Movies and Series : नेटफलिक्स पर इस साल रिलीज़ होंगी ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज़, ये रही लिस्ट
ABP News
Netflix Upcoming Movies : कोविड के प्रकोप से निकलकर जैसे-तैसे सिनेमाघरों की गाड़ी पटरी पर लौटने ही लगी थी कि मानो देश में कोरोना वायरस ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया
Netflix Upcoming Movies : कोविड के प्रकोप से निकलकर जैसे-तैसे सिनेमाघरों की गाड़ी पटरी पर लौटने ही लगी थी कि मानो देश में कोरोना वायरस ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया और इसका असर सिनेमाघरों में फिर से देखने को मिलने लगा. कई शहरों में थिएटर्स सिर्फ 50% आबादी की अनुमति के साथ खुले हैं, तो कहीं बिल्कुल बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में कई फिल्मों की रिलीज़ को फिर से टाल दिया गया है, लेकिन आप परेशान ना हों, क्योंकि अभी भले ही आप थिएटर्स में फिल्में देखने से वंचित हो रहे हों, लेकिन ओटीटी पर आपको मनोरंजन की कोई कमी नहीं लगेगी. हम आपको बताते हैं फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस साल रिलीज़ होने जा रही उन फिल्मों और सीरीज़ की लिस्ट जिनका आपको भी इंतज़ार है. चलिए देखते हैं वो फिल्में या सीरीज़ कौन-कौन सी हैं...Yeh Kaali Kaali Ankhein : ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी 'ये काली -काली आंखें' 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है. ये एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें ताहिर और श्वेता के अलावा आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला और अरुणोदय सिंह लीड रोल में नज़र आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है.
A post shared by Netflix India (@netflix_in)