Netflix Gaming Service: वीडियो गेमिंग सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में नेटफ्लिक्स, सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री होगी एप
ABP News
Netflix Gaming Service: नेटफ्लिक्स की वीडियो गेमिंग सर्विस शुरुआत में स्मार्टफोन तक सीमित होगी. कंपनी के अनुसार, ये इस बात को समझने का बिलकुल सही समय है कि कैसे हमारे यूजर गेमिंग के दीवाने हैं.
Netflix Gaming Service: दुनिया का सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) जल्द ही यूजर्स के लिए वीडियो गेमिंग सर्विस भी लॉन्च करने जा रहा है. अब आधिकारिक तौर पर भी कंपनी की ओर से इसको लेकर जानकारी सामने आ रही हैं. जानकारी के अनुसार, नेटफ्लिक्स की वीडियो गेमिंग सर्विस शुरुआत में स्मार्टफोन तक सीमित होगी. साथ ही यदि आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्स्क्रिप्शन पहले से ही मौजूद है तो आप मुफ्त में इस गेमिंग एक्सपीरियंस को इंजॉय कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स ने अपने बयान में कहा, "हम वीडियो गेमिंग सर्विस लॉन्च करने के शुरुआती दौर में हैं. ऑरिजिनल फिल्मस, ऐनिमेशन और अनस्क्रिपटेड टीवी की तर्ज पर ही हम गेमिंग को भी कंटेंट कैटेगरी के तौर पर देख रहे हैं." साथ ही अपने बयान में उसने कहा, "हमारे सभी सब्सक्राइबर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के गेमिंग की ये सुविधा प्रदान की जाएगी. शुरुआत में हम मोबाइल डिवाइस पर अपना गेमिंग फीचर उपलब्ध कराएंगे. ये इस बात को समझने का बिलकुल सही समय है कि कैसे हमारे यूजर गेमिंग के दीवाने हैं."More Related News