Netflix Free Subscription वाले मैसेज को गलती से न करें Click, फोन में आ जाएगा Virus
Zee News
सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट रिसर्च का दावा है कि दरअसल लोगों को Flix Online डाउनलोड करने को कहा जा रहा है. रिसर्च फर्म का कहना है कि हैकर्स इस ऐप का इस्तेमाल लोगों के मोबाइल में वायरस फैलाने के लिए कर रहे हैं.
नई दिल्ली: इस वक्त भारत के ज्यादातर यूजर्स फ्री में Netflix का सब्सक्रिप्शन पाना चाहते हैं. इसी का फायदा उठाते हुए हैकर्स अब लोगों को WhatsApp के जरिए एक फेक मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन देने की बात कही जा रही है. Indiatimes की रिपोर्ट के मुताबिक Flix Online ऐप के जरिए एक मैसेज लोगों को भेजा जा रहा है. सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट रिसर्च का कहना है कि इस मैसेज को गलती से भी क्लिक न करें. ये आपके फोन में वायरस फैलाने का काम कर सकता है.More Related News