
Netflix ने यूजर्स को दिया जबरदस्त तोहफा, आपकी पसंद की फिल्म को खुद करेगा डाउनलोड, जानें ये धांसू नये फीचर्स
Zee News
आज ऐसे कई सारे लोग होंगे जो ओटीटी कंटेन्ट को फॉलो करते होंगे और ऐसे में नेटफ्लिक्स जरूर इस्तेमाल करते होंगे. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में कुछ फीचर्स जारी किए हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए..
नई दिल्ली. आज के समय में ओटीटी कंटेन्ट को काफी पसंद किया जाने लगा है. अगर हम दुनिया में कहीं भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बात करेंगे तो हर किसी के मुंह से सबसे पहला नाम शायद नेटफ्लिक्स ही निकलेगा. हम नेटफ्लिक्स के यूजर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में कुछ नये फीचर्स जारी किए हैं जिनके बारे में सुनकर सभी यूजर्स काफी खुश हो रहे हैं. कई ऐसे भी टूल्स हैं जिनके बारे में शायद आपको न पता हो. आइए आपको भी हम इन फीचर्स और टूल्स के बारे में बताते हैं.
नेटफ्लिक्स का यह फीचर आपको बहुत पसंद आ सकता है. यह फीचर आपके इंटेरेस्ट के हिसाब से खुद ही फिल्म्स और टीवी शोज डाउनलोड कर देगा. इस तरह आपकी चॉइस का कंटेन्ट आपकी लाइब्रेरी में खुद ही मौजूद होगा. ध्यान रहे कि यह फीचर्स केवल वाईफाई पर काम करता है.