Netfilx को झटका, अब नहीं बनेगी Baahubali: Before The Beginning! 150 करोड़ गया पानी में- जानिए क्या है वजह ?
ABP News
Netflix ने बाहुबली के प्रीक्वल Baahubali: Before The Beginning के काम को रोक दिया है. बता दें कि इस सीरीज पर नेटफ्लिक्स अब तक करीब 150 करोड़ रुपये खर्च कर चुका था.
Netflix Baahubali: Before The Beginning: एस.एस. राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की था. इतना ही नहीं फिल्म बाहुबली के एक्टर प्रभास रातों रात इंटरनेशनल स्टार बन गए थे. इन्हीं सब को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने बाहुबली फिल्म सीरीज का प्रीक्वल Baahubali: Before The Beginning नाम से बनाने का ऐलान किया था, जिसे अब बीच में ही रोक दिया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स प्रीक्वल Baahubali: Before The Beginning में बाहुबली की मां शिवागामी की कहानी दिखाने वाले थे. फिल्म की प्रीक्वल सीरीज के लिए मेकर्स ने अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को साइन किया था. मृणाल ठाकुर के अलावा फिल्म में वामिका गब्बी और साउथ सुपरस्टार नयनतारा को भी चुना गया. फिल्म देव कट्टा के निर्देशन में बनने जा रही थी. लेकिन इसे अब बीच में ही बंद कर दिया गया है.