
Nepal News: नेपाल में सड़क दुर्घटना में चार भारतीयों की मौत, नियंत्रण खोकर तालाब में जा गिरी थी गाड़ी
ABP News
नेपाल के रौतहट जिले में तालाब में गाड़ी गिर जाने से चार भारतीय की मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, कार चालक और अन्य सवार शराब के नशे में थे.
काठमांडू: दक्षिणी नेपाल के रौतहट जिले में एक गाड़ी के तालाब में गिर जाने से चार भारतीय की मौत हो गई. यह जिला भारतीय सीमा के नजदीक है.
‘द हिमालयन टाइम्स’ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शक है कि कार का चालक और अन्य सवार ‘शराब के नशे’ में थे. मृतकों की पहचान दीनानाथ साह (25), अरूण साह (30), दिलीप महतो (28), अमित महतो (27) के तौर पर हुई है. वे सभी बिहार के रहने वाले हैं.
More Related News