![Nepal New Foreign Minister: नेपाल के नए विदेश मंत्री नारायण खड़का ने भारत और चीन के साथ संबंधों को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/2e3cb77d8780350b2df2f5cb15f2d1e1_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Nepal New Foreign Minister: नेपाल के नए विदेश मंत्री नारायण खड़का ने भारत और चीन के साथ संबंधों को लेकर कही ये बात
ABP News
Nepal New Foreign Minister: नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा कि वह अपने दोनों पड़ोसी मुल्कों भारत और चीन के साथ बेहद मित्रवत,सुलभ और संतुलित संबंध सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे.
Nepal New Foreign Minister: नेपाल के नव-नियुक्त विदेश मंत्री नारायण खड़का ने बुधवार को कहा कि वह भारत और चीन के साथ मित्रवत तथा संतुलित संबंध बनाने और विदेश संबंधों से जुड़े मामलों पर राजनीतिक दलों के साथ राष्ट्रीय सहमति बनाने की दिशा में काम करेंगे. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली सरकार की अनुशंसा पर खड़का की नियुक्ति की. राष्ट्रपति ने बुधवार को शीतल निवास पर एक आधिकारिक समारोह में खड़का (72) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद विदेश मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह अपने दोनों पड़ोसी मुल्कों भारत और चीन के साथ बेहद मित्रवत,सुलभ और संतुलित संबंध सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे.