Nepal में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग, समझिए क्या है पूरा मामला
ABP News
Nepal Impeachment: कानून मंत्री दिलेन्द्र बडु ( Dilendra Prasad Badu), सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस की प्रमुख सचेतक पुष्पा भुषाल (Pushpa Bhusal) समेत 101 सांसदों ने महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया.
Nepal Impeachment Motion Against Chief Justice: नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चोलेन्द्र शमशेर राणा के खिलाफ महाभियोग लाया गया है. सत्तारूढ गठबन्धन में आबद्ध नेपाली कांग्रेस, माओवादी सहित अन्य दलों के करीब 100 से अधिक सांसदों ने चीफ जस्टिस (Nepal Chief Justice) चोलेन्द्र शमशेर राणा (Cholendra Shumsher Rana) के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव (Impeachment Motion) संसद में पेश किया गया है. जिस चीफ जस्टिस के फैसले से नेपाल में गठबन्धन की सरकार बनी थी और शेर बहादुर देउवा प्रधानमंत्री बने थे उसी गठबन्धन दलों ने प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग दर्ज करा दिया है.
चीफ जस्टिस चोलेन्द्र शमशेर राणा पर महाभियोग का प्रस्ताव