Nelson Mandela Death Anniversary: रंग भेद के खिलाफ लड़ते हुए 27 साल जेल में बिताए, जानें नेल्सन मंडेला का क्यों कहा जाता है दक्षिण अफ्रिका का गांधी
ABP News
Nelson Mandela's Death Anniversary: जैसे भारत में स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी गई थी वैसे ही दक्षिण अफ्रीका में नेल्सन ने आजादी के साथ रंगभेद के खिलाफ काफी संघर्ष किया है.
Nelson Mandela's Death Anniversary: आज अफ्रीका के 'गांधी' कहे जाने वाले नेल्सन मंडेला की पुण्यतिथी है. दुनिया भर में शांति के दूत के रूप में प्रसिद्ध नेल्सन मंडेला का दक्षिण अफ्रीका को आजादी के साथ रंगभेद के भी खिलाफ लड़ाई में योगदान कोई भुला नहीं सकता. मंडेला ने रंग भेद के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी है इस दौरान ही उन्होंने 27 साल जेल में काटे थे. 5 दिसंबर को दुनिया उनकी पुण्यतिथि पर उनके योगदान के लिए याद कर रही है.
नेल्सन मंडेला का पूरा नाम नेल्सन रोलिह्लाला मंडेला था. उनका जन्म 18 जुलाई 1918 को दक्षिण अफ्रीका के केप प्रांत में उम्टाटा के म्वेजो गांव में हुआ था. मंडेला के पिता कस्बे के जनजातीय सरदार थे. हालांकि उनके पिता की मृत्यु 12 साल की उम्र में हो गई थी. पिता के मृत्यु के बाद नेल्सन ने वकालत की पढ़ाई करने की ठानी और अपनी जाति के सरदार के पद को त्याग दिया था. हालांकि वकालत खत्म होने से पहले ही उन्होंने राजनीति में कदम रख दिया था.