![Neha Kakkar ने अपने नए गाने Khad Tainu Main Dassa पर किया डांस, जानिए फैन्स ने क्या कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/21011521/nehakakkarwedding-1601910761.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Neha Kakkar ने अपने नए गाने Khad Tainu Main Dassa पर किया डांस, जानिए फैन्स ने क्या कहा
ABP News
सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का एक वीडियो कई बार देखा जा रहा है. जिसमें वो अपने हाल ही में रिलीज हुए नए गाने 'Khad Tainu Main Dassa पर डांस करती दिखाई दे रही है.
सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी खूबसूरत आवाज से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. खासकर उनके पंजाबी गाने इंटरनेट पर काफी धमाल करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो कई बार देखा जा रहा है. वैसे तो नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनका कोई भी नया गाना मिलियन व्यूज से नीचे नहीं जाता. कुछ ही दिनों पहले नेहा कक्कड़ अपने फैंस के लिए एक नया पंजाबी गाना 'खड़ तैनू मैं दासा' लेकर आईं. नेहा के इस नए गाने में रोहनप्रीत सिंह भी नजर आए. इस गाने को अब तक 3.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)More Related News