Neha Bhasin के इन गानों ने बदल दी पंजाबी Folk Songs की परिभाषा
ABP News
नेहा भसीन ने पंजाबी लोकगीतों को एक अलग पहचान दी है जिससे पीढ़ी दर पीढ़ी चले आ रहे ये पारंपरिक गीतों से युवाओं को जुड़ने का भी मौका मिला है.
लोक गीत वो हैं जो हमारी संस्कृति और हमारी परंपराओं से हमारा परिचय कराते हैं. लोक गीतों का महत्व आज के दौर में और भी बढ़ जाता है. जब हम अपनी उन्हीं परंपराओं से दूर हो रहे हैं. लेकिन आज की पीढ़ी पुरानी चीज़ों को पुराने अंदाज में देखना और सुनना पसंद नहीं करती. यही कारण है कि अब लोक गीतों को नए कलेवर से सजा कर पेश किया जा रहा है, और इसका श्रेय नेहा भसीन (Neha Bhasin) जैसे गायकों और कलाकारों को दिया जा सकता है. उन्होंने लोक गीतों को एक नया आयाम दिया है. खासतौर से पंजाब के पारंपरिक गीतों को. अगर यकीन न हो तो इस गाने को सुन लीजिए.More Related News