
Neetu Kapoor हर दिन पति Rishi Kapoor से अलग होने के बारे में सोचती थीं ! कपिल शर्मा के शो में पत्नी से नाराज हो गए थे ऋषि कपूर
ABP News
Neetu Kapoor-Rishi Kapoor: 'द कपिल शर्मा शो' पर नीतू कपूर(Neetu Kapoor) ने पति ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) के साथ रहने को लेकर कहा था कि वह हर दिन छोड़कर जाने का सोचती थीं.
Neetu Kapoor-Rishi Kapoor Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर(Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) की लव स्टोरी के कई चर्चे आज भी फेमस हैं. नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी अपने जमाने की मशहूर हुआ करती थी लेकिन शादी के कई साल बाद कपल एक दूसरे के साथ रहने पर क्या सोचता है एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था. कपिल शर्मा एक्ट्रेस नीतू कपूर से शो पर सवाल करते हैं कि उनके मन में कभी ख्याल आया कि वह ऋषि कपूर को छोड़ देंगी. नीतू कपूर ने इसपर मजेदार जवाब दिया जिसपर जमकर दर्शकों ने ठहाके लगाए.
नीतू कपूर ने कपिल शर्मा को जवाब देते हुए कहा कि 37 सालों में उनके मन में हर दिन ख्याल आता था कि बस अब छोड़ देना है. जिस पर ऋषि कपूर हंसते हुए कहते हैं कि अरे कब... नीतू कहती हैं.. लेकिन ऋषि में इतनी अच्छाईयां होतीं हैं कि वह रुक जाती थीं.