
NEET UG 2022: परीक्षा टालने के लिए अड़े एमबीबीएस के 10 हजार उम्मीदवार, NTA को लिखा पत्र
Zee News
NEET UG 2022: एमबीबीएस पाठ्यक्रम के 10,000 से अधिक उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को पत्र लिखकर मांग की है कि चिकित्सा प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ को स्थगित कर दिया जाए, क्योंकि इसके लिए निर्धारित तिथि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बहुत करीब है.
नई दिल्लीः NEET UG 2022: एमबीबीएस पाठ्यक्रम के 10,000 से अधिक उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को पत्र लिखकर मांग की है कि चिकित्सा प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ को स्थगित कर दिया जाए, क्योंकि इसके लिए निर्धारित तिथि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बहुत करीब है.
17 जुलाई को होने वाली है परीक्षा यह अहम परीक्षा इस साल 17 जुलाई को होने वाली है. पत्र में, एमबीबीएस करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने कहा कि इस साल की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तारीख की घोषणा कर दी गई, लेकिन पिछले साल की परीक्षा के लिए काउंसलिंग अभी समाप्त ही नहीं हुई है.