![NEET UG 2021: इस बार 13 भाषाओं में होगी नीट यूजी परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/e81cd095b66e90d245e301586f98136c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
NEET UG 2021: इस बार 13 भाषाओं में होगी नीट यूजी परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी
ABP News
नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार शाम 5 बजे से शुरू हो चुकी है. छात्र एनटीए की वेबसाइट http://ntaneet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
NEET UG 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस बार मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट यूजी परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. नीट यूजी 2021 में पहली बार पंजाबी और मलयालम भाषा को जोड़ा गया है. अब यह परीक्षा हिंदी, पंजाबी, असमिया, बंगाली, उड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी भाषाओं में होगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह नई शिक्षा नीति 2020 के तहत क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इस बार नीट यूजी परीक्षा 12 सितंबर 2021 को होगी. कुवैत में बनेगा नीट का परीक्षा केंद्र धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब नीट यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर मिडिल ईस्ट देश कुवैत में बनाया गया है. यह सुविधा उन भारतीय छात्रों के लिए की गई है, जो इन देशों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. सोमवार को शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार इस परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या को बढ़ाया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.More Related News