NEET PG Counselling: क्या खत्म होगी हड़ताल? पुलिस एक्शन के बाद स्वास्थ्य मंत्री से मिले प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स, ये हैं मांगें
ABP News
Doctor's Strike: दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद हड़ताल अभी भी जारी है. डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के बाद कहा है कि उनकी मुलाकात सकारात्मक रही है.
Resident Doctor's Protest: दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद हड़ताल अभी भी जारी है. हालांकि मंगलवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से बैठक के बाद कहा है कि उनकी स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुलाकात सकारात्मक रही है लेकिन हड़ताल खत्म करने को लेकर अंतिम फैसला अलग-अलग रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन से बातचीत करने के बाद ही लिया जाएगा.
सोमवार देर शाम डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान उनको हिरासत में लिए जाने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का विवाद मंगलवार को दिनभर चलता रहा. रेजिडेंट डॉक्टरों ने पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए हड़ताल का ऐलान किया तो उसके चलते दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से ठप हो गईं और अस्पतालों की ओपीडी पर ताला लग गया.